सुशासन सरकार’ में ये क्या हो रहा है, चमकी बुखार से अब तक 115 बच्चों की मौत , मुख्यमंत्री जी को आज मिला समय

सुशासन सरकार’ में ये क्या हो रहा है, चमकी बुखार से अब तक 115 बच्चों की मौत , मुख्यमंत्री जी को आज मिला समय

पटना।बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सी गई है और चमकी बुखार अपना कहर से कई बच्चों को निगल चुका है . बतादे कि बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर जारी है। अब तक 115 बच्चे मौत के गाल में समा चुके हैं। वही सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एसकेएमसीएच का दौरा किया था और ये भरोसा दिलाया कि इस बीमारी से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।ये बात अलग है कि अस्पताल में कई तरह की खामियों की भी खबर आई। मसलन एक डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और दवाइयों की कमी है। लेकिन अस्पताल के सीएमएस ने इस तरह की खामियों से इनकार किया।

डॉ हर्षवर्धन जब अस्पताल का दौरा कर बाहर निकल रहे थे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए।

वही परिजनों का कहना है कि नीतीश की सरकार स्वास्थ्य सुविधा के बड़े बड़े वादे और दावे करती हैं। लेकिन हकीकत ये है कि मुजफ्फरपुर में पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। ये बात दीगर है कि नतीजा ढाक के तीन पात हैं।जैसा अभी दिख रहा है।

वही बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर जाकर पीड़ितों के परिजनों से मिलेंगे और उनको हर संभव मदद करने की दावे करेंगे।

Advertisement

1 Comment

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s